ग्लोबल हंगर इंडेक्स की सालाना रिपोर्ट में 117 नंबर में भारत 102 नंबर पर है. आलम ये है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल भी हमसे आगे हैं. हालांकि हम जनसंख्या के आधार पर अपनी पीठ थपथपा लें लेकिन ये स्थिति चिंताजनक है और शर्मनाक भी. सभी सार्क देशों में भी हम सबसे पीछे हैं. भारत में बच्चों में कुपोषण भी बढ़ा है. ऐसे में हमारी कोशिशों के लिए ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट आईना है.