दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे भारती इंटरप्राइज़ेज़ के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, 'भारत में ऐपल, गूगल, फ़ेसबुक या सिस्को क्यों नहीं बन पाया? जबकि चीन ऐसा करने में क़ामयाब हो गया। असल में इसका जवाब बिल्कुल साफ़ है। चीन ने सभी विदेशी कंपनियों को ब्लॉक कर दिया। सिस्को नहीं, लेकिन फ़ेसबुक, गूगल काफ़ी लंबे समय तक ब्लॉक किए गए थे। फिर चीन में ही ऐसी कंपनियां शुरू हो गईं। जैसे, वी-चैट, टेन सेंस, अलीबाबा। उनकी पकड़ चीन में काफ़ी अच्छी है। भारत को ऐसा फ़ायदा नहीं मिला लेकिन भारत ने जो एक चीज़ अच्छी की है, वो ये कि भारत बहुत जल्दी कॉपी करने लगा।'