संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने, भारत की वर्तमान अध्यक्षता के तहत, 30 अगस्त को अफगानिस्तान की स्थिति पर एक प्रस्ताव अपनाया. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भारतीय राष्ट्रपति के तहत यूएनएससी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जिसमें प्रस्ताव को अपनाया गया था. उन्होंने कहा, "भारत ने हमेशा अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों को विशेष रूप से सिखों, हिंदू अल्पसंख्यकों को समर्थन प्रदान किया है। यह अल्पसंख्यकों सहित उन अफगान नागरिकों को निकालने के हमारे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं." (Video Credit: ANI)