भारत ने बहुत अच्‍छा काम किया: गोवा में G20 बैठक में बोले सऊदी अरब के प्रिंस 

सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन मंसूर बिन नासिर बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद ने गोवा में G20 स्‍टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप मीटिंग में रविवार को कहा कि भारत ने सभी की सिफारिशों को साथ रखने और सभी को सहयोग करने और अपने सुझावों को साझा करने का मौका देकर बहुत अच्छा काम किया है. 
 

संबंधित वीडियो