Israel के Lebanon से Iran तक हमले के बाद क्या मुस्लिम देश अपने सामरिक संगठन से एक दूसरे की हिफाजत कर लेंगे?

  • 4:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

Israel-Iran War: इजरायल अगर आज एक साथ हिज्बुल्लाह, हमास और ईरान को ललकार है, उनपे हमला तक कर रहा है तो उसके पीछे एक बडी़ वजह उसको मिलने वाली अमेरिकी मदद है। अब मुस्लिम देश अपने लिए कोई सामरिक संगठन बनाते हैं तो उसमें खबर आ रही है कि सऊदी अरब की प्रमुख भूमिका हो सकती है। लेकिन अमेरिका और सऊदी अरब में जितने अच्छे कारोबारी, सामरिक और कूटनीतिक संबंध हैं, उसमें क्या वो एक दूसरे से मोर्चा लेना पसंद करेंगे।

संबंधित वीडियो