सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत हो। ये बात उन्होंने सऊदी अरब के दौरे पर आए पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात के दौरान कही। सऊदी अरब और पाकिस्तान की तरफ़ से जारी साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत को अहम बताया। जम्मू और कश्मीर समेत विवाद के तमाम मुद्दों को बातचीत के ज़रिए इस तरह हल करने की ज़रुरत बतायी जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे. क्या PM Modi की अरब नीति का नतीजा है भारत से बढ़ती दोस्ती.