India China Relations: चीन दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाकर भारत को कर सकता है परेशान?| NDTV Explainer

  • 3:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025

India China Relations: क्या ब्रह्मपुत्र नदी के ज़रिए चीन भी भारत को परेशान कर सकता है? दरअसल चीन दुनिया के सबसे बड़े Three Gorges dam से भी तीन गुना बड़ा बांध ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाने जा रहा है जो भारत के लिए चिंता की एक नई और बड़ी वजह बनने जा रहा है. ब्रह्मपुत्र नदी जो चीन के स्वायत्तशासी तिब्बत प्रांत में मानसरोवर झील के क़रीब चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलती है उसे चीन में यार्लुंग सांगपो कहा जाता है. इस नदी पर चीन पहले ही कई बड़े बांध बना चुका है. अब दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की तैयारी है. देखिए ये रिपोर्ट

संबंधित वीडियो