करगिल विजय के 20 साल: शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

  • 2:35
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2019
करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. 20 साल पहले की जंग में 527 जवान शहीद हुए थे.भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर फूल बरसाए.तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने माला चढ़ाई और सलामी ली. शहीदों के परिजन भी यहां पहुंचे. सभी ने नम आंखों और फख्र के साथ अपने शहीदों को याद किया.

संबंधित वीडियो