India Beats England: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम टेस्ट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में एक अनोखा शतक पूरा कर लिया, जिससे वह ये करिश्मा करने वाले भारत के 7वें तेज गेंदबाज बन गए. सिराज ने 5 मैचों की इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है. कप्तान शुभमन गिल ने जब-जब उन्हें गेंद थमाई, सिराज ने विकेट निकालकर दिए हैं. सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं.