India Australia Film Culture: फिल्मों में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता कितना पुराना?

  • 10:30
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

India Australia Film Treaty: मैरी ऐन इवांस फ़ेयरलेस नाडिया के नाम से मशहूर अभिनेत्री थीं जिन्होंने ३० के दशक में हिंदी फ़िल्मों में कदम रखा और वो ऑस्ट्रेलियन थीं। इतना पुराना है ऑस्ट्रेलिया और हिंदी फ़िल्मों के रिश्ते का इतिहास । 90 दशक में ऑस्ट्रेलिया से ही बॉब क्रिस्टो कई हिंदी फिल्मों में बतौर विलन नज़र आए और अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ऑस्ट्रेलिया- इंडिया कोप्रोडक्शन ट्रीटी साइन हुई है जिस पर बात की ऑस्ट्रेलिया में रह रहे निफ़ा के चेयरपर्सन और फिल्मकार अनुपम शर्मा ने ।

संबंधित वीडियो