इंडिया ऐट 9 : मुकेश अंबानी से जुड़े मामले में एनआईए और मुंबई एटीएस के निशाने पर सचिन वझे

  • 12:53
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2021
Mukesh Ambani के घर के पास मिली विस्फोटक भरी कार और कार के के मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मौत के मामले में पुराने जांच अधिकारी सचिन वझे मुसीबत में आ गए हैं. NIA सचिन वझे (Sachin Vaje) से पूछताछ कर रही है.वहीं एनआईए की पूछताछ के बीच मुंबई एटीएस की टीम भी एनआईए के कोलाबा स्थित दफ्तर पहुंची, जिससे यह केस और संगीन होता नजर आ रहा है. हिरेन की पत्नी ने भी कहा है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके पति को प्रताड़ित किया जा रहा था. वझे ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने कहा कि यह हत्या का संवेदनशील मामला है. सचिव वझे शक के दायरे में हैं. इसमें हिरासत में पूछताछ जरूरी हो है.

संबंधित वीडियो