INDIA गठबंधन में घटक दलों में सीट समझौते पर सुलह मुश्किल होती जा रही है । उध्दव ठाकरे की शिवसेना ने आज 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया । शिवसेना (उध्दव ) के इस कदम के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम हमलावर नज़र आए । सवाल उठ रहा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले शरद पवार , कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और उध्दव साथ बैठकर इस मसले का हल क्यों नहीं निकाल पा रहे हैं ? वहीं बिहार में INDIA गठबंधन के घटक दल कितनी सीटों पर लड़ेंगे इस पर सहमति बन गई लेकिन किसके हिस्से में कौन सी सीट आएगी इस पर अभी भी तकरार है । आज के इलेक्शन कैफे में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई.