हाल ही में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के बीच मुलाकात हुई । अफगानिस्तान में तालिबान के बागडोर के संभालने के बाद यह पहली उच्चस्तरीय बैठक हुई । यह बैठक तब हुई है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत और अफगानिस्तान के बीच सुधरते रिश्ते से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान पहले मान बैठा था कि वह भारत के खिलाफ तालिबान का इस्तेमाल करेगा। अब अफगानिस्तान ने भारत से अपील की है वह अफगानी लोगों की मदद के लिये आगे आए