नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच क्या कोई नई समझ बन रही है? एक दूसरे पर जमकर लगातार सियासी हमले बोलने वाले दोनों ही नेताओं की भाषा कोलकाता के राजभवन में हुई मुलाक़ात के बाद बदली हुई सी है। रिश्तों में तल्खी की जगह गर्माहट ने ले ली है। बंगाल के बर्नपुर के एक कार्यक्रम में आज यह साफ़ दिखा।