तमिलनाडु में हुए एक अहम घटनाक्रम के तहत AIADMK के दोनों धड़ों का विलय हो गया. इस मौके पर पनीरसेल्वम और पलानीसामी दोनों ने हाथ मिलाए. पलानीसामी की सरकार में पनीरसेल्वम उप-मुख्यमंत्री बन गए. पलानीसामी ने कहा कि एआईएडीएमके का दो पत्तों वाला पुराना चुनाव चिह्न होगा.