चुनाव इंडिया का : Tamil Nadu की सियासी तस्वीर डिकोड

  • 15:48
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के समीकरणों को डिकोड कर रहे हैं, तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं... ये राज्य शुरू से ही DMK और AIADMK का गढ़ रहा है. लेकिन जयललिता (Jayalalitha) के निधन के बाद AIADMK बिखरती चली गई है. ऐसे में BJP वहां तीसरी ताक़त बनने के लिए इस बार पूरा ज़ोर लगा रही है. पीएम मोदी (PM Modi) बीते 3 महीनों में तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों के कई दौरे कर चुके हैं. सवाल ये है कि तमिलनाडु में चलेगा मोदी का जादू?

संबंधित वीडियो