सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों की हत्या की कड़ी में एक और नाम गौरी लंकेश का जुड़ गया है. लिखने वाली पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को बेंगलुरू स्थित उनके ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के एक दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है.