भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ 3 जनवरी से होने जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम लंकाई टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर हो रही थी. लेकिन अब जबकि सीरीज़ भारतीय सरज़मीं पर खेली जानी है तो सीधे प्रसारण व लाइव स्ट्रीमिंग का प्लेटफॉर्म बदल चुका है.