IND vs PAK Match Today: देश से एक ही पैगाम, मैदान में करो पाक का काम तमाम | Cricket News | Sports

  • 13:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

IND vs PAK Asia Cup 2025 Today: एशिया कप (2025) में वह समय आ ही गया, जिसका इंतजार पूरा एशिया बेसब्री से कर रहा है. रविवार को भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) 'महायुद्ध' में आमने सामने होंगे. और पड़ोसी ने अपने हालिया प्रदर्शन और हालात को देखते हुए टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को मात देने के लिए 'ऑपरेशन पाक वेब' तैयार किया है. और अगर पड़ोसियों ने ऐसा किया है, तो इसकी बहुत ही ठोस वजह है. दरअसल यह ऑपरेशन पाक वेब स्पिन अटैक से जुड़ा है. मतलब पाकिस्तान ने भारत के सुपर सितारों को घेरने के लिए स्पिनरों को केंद्र में रखकर प्लान तैयार किया है.

संबंधित वीडियो