हार्दिक ने कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो यह पिच सदमा देने वाली थी. हमने दोनों गेम अलग-अलग पिच पर खेली है जो हमारे लिए काफी अच्छा है और मुझे इससे कोई प्राब्लम नहीं है.' कप्तान हार्दिकल (Hardik Pandya on Pitch Curator) ने आगे कहा, 'मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं, लेकिन ये विकेट टी 20 के लिए नहीं बने हैं. भारत ने रविवार दूसरे टी20 में एक गेंद शेष रहते मैच जीत लिया, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के विकेट को "शॉकर" बताया था. भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 99 रन पर रोक दिया गया था.