Akash Deep Sister NDTV Exclusive: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में दस विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले वाले आकाश दीप ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित किया। आकाश की बहन अखंड ज्योति लखनऊ में रहती हैं। एनडीटीवी से बात करते हुए आकाश को बहन अखंड ने कहा कि वो अपने भाई के प्रदर्शन से बेहद ख़ुश भी हैं और गौरवान्वित भी। उन्होंने बताया कि आकाश इंग्लैंड जाने से पहले उनसे मिलने आए थे और लखनऊ से ही इंग्लैंड दौरे पर गए हैं। आईपीएल के दौरान भी वो रोज़ प्रैक्टिस के बाद अपनी बहन से मिलने आते थे। अखंड कहती हैं कि उन्हें दो महीने पहले कैंसर का पता चला। तब से लगातार भाई आकाश उनसे मिलकर या फ़ोन करके हाल चाल लेते रहते हैं। कल जीत के बाद भी उन्होंने कॉल किया और आज भी उन्होंने फ़ोन पर बात की। वो कहती हैं कि उनके भाई, पति और परिवार के अन्य सदस्यों की देखरेख में कैंसर जैसी बीमारी होने के बावजूद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही। वो चाहती हैं कि उनके भाई आकाश और बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि आकाश ने कहा है कि इंग्लैंड से वापस लौटकर वो सीधा लखनऊ आयेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।