बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम बुधवार को ढाका में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी, लेकिन इस बीच टीम इंडिया में दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में बदलाव के संकेत आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर के खेलने पर संशय बरक़रार है. शार्दुल ठाकुर को निगल होने की खबर आ रही है.