Top 10 Sports Headlines: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का रोमांच शुरू हो चुका है. तीसरे दिन भारत को शुरुआती झटके लगे, भारत ने सिर्फ 6 रन पर दो विकेट गंवा दिए है ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 445 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के स्टार गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट झटके, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक बनाया. Jasprit Bumrah Breaks Kapil Dev's Record: भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ब्रिसबेन टेस्ट के ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लेकर ना सिर्फ़ टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई, बल्कि, कपिल देव का बेहद पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बुमराह ने अब SENA यानी साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया.. जैसे क्रिकेट के महारथी देशों के खिलाफ़ 8वीं बार 5 विकेट लिए, कपिल देव ने 7 और ज़हीर खान ने 6 बार ये कारनामा कर दिखाया था.