काले धन के कुबेर : दो लाख करोड़ की आय का खुलासा करने वाला परिवार मुश्किल में घिरा

  • 4:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2016
काले धन को सफेद करने का मौका देने वाली सरकारी योजना में 2 लाख करोड़ के काले धन के मुंबई के परिवार के खुलासे को मानने से सरकार ने इनकार कर दिया है. इसके मायने ये हैं कि 45 फीसदी टैक्स, सरचार्ज और पेनल्टी के रूप में देकर सरकारी कार्यवाही से बचने की कोशिश में मुंबई के बांद्रा में रहने वाले अब्दुल रज्ज़ाक सैयद को राहत नहीं मिलेगी और इसकी पूरी जांच होगी. इनकम टैक्स विभाग को लगता है कि इस परिवार के आय के साधनों और उनके दावे में बहुत अंतर है.

संबंधित वीडियो