राजस्थान में लव जेहाद का झूठा केस, असली हिंसा

  • 5:32
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2018
लव जिहाद और हिन्दू धर्म के अपमान के नाम पर भीड़ को बुलाना और हिंसक रूप देना कितना आसान होता जा रहा है. इस मामले में राजस्थान पुलिस का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने बहुत जल्दी ही इस बात को सामने लाया कि राजसमंद का शंभू लाल रैगर ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए अफराजुल की हत्या की और उसे लव जिहाद का रूप दे दिया. फिर उसके समर्थन में आईटी सेल के ट्रोल से लेकर न जाने कौन-कौन कूद आए और बात यहां तक पहुंच गई कि नौजवानों का एक समूह उदयपुर के कोर्ट की छत पर भगवा झंडा लेकर चढ़ गया.

संबंधित वीडियो