टैंकर और रॉल्स रायस कार की भिड़ंत की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड

  • 4:06
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2023
टैंकर से रॉल्स रायस कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इस कार में विकास मालू और उनके साथी थे. मालू वेदांता में भर्ती हैं. नूंह के एसपी ने कहा कि विकास मालू और एक अन्य व्यक्ति का वेदांता में इलाज चल रहा है.सीसीटीवी में सारी घटना रिकार्ड है, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

संबंधित वीडियो