हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

कश्मीर घाटी के हालात अक्सर तनाव की तस्वीरें पैदा करते हैं लेकिन इन हौसलामंद बेटियों ने एक नई सुबह की दस्तक दी है. और उस सुबह की पहली किरण का नाम है इनायत फ़ारुख़. इनायत घाटी के तनाव भरे माहौल से अलग हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर एक नया मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. वे नेशनल लेवल पर कुछ चैंपियन्सशिप में हिस्सा ले चुकी हैं और ये मौक़ा कश्मीर घाटी में क़रीब बीस साल बाद आया है. जब बडगाम ज़िले के क्रालपोरा की बेटी इनायत ने हॉकी में एक नई इबारत लिखने की ठानी है.

संबंधित वीडियो