आपने रेल गाड़ियों में बिना टिकिट सफर करने वालों के बारे में सुना होगा. हो सकता है कि आपने भी जिंदगी में एक बार ऐसा क्या हो लेकिन क्या आप ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जो टिकिट तो खरीदते हैं, लेकिन सफर नहीं करते. प्रयागराज के पास दयालपुर ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां गांव वाले टिकिट तो खरीदते हैं लेकिन ट्रेन की सवारी कभी नहीं करते. इसकी वजह बड़ी विचित्र है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्नीस सौ चौवन में तत्कालीन रेलवे मंत्री राल बहादुरशास्त्री से दयालपुर में स्टेशन बनवाने का आग्रह किया था.पचास से ज्यादा साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन दो हजार छह में रेलवे ने इसे बंद कर दिया. (Video Credit: PTI)