देश में कोरोना वायरस के मामले 74 लाख के पार पहुंच गए हैं. नए मामलों की रफ्तार हल्की जरूर हुई है लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है. कोरोना से देश में अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 हजार 212 नए मामले आए और 837 मरीजों की मौत हुई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी को बताया कि अगले दो-तीन महीने कोरोना के लिए गंभीर हो सकते हैं. क्योंकि त्योहारों का सीजन है, लोग बाहर निकलेंगे, एक दूसरे से मिलेंगे. ऐसे में अगर मास्क ना लगाएं और सामाजिक दूरी ना रखें तो केस बढ़ने का डर है.