उत्तर प्रदेश में कोरोना के अभी तक कुल 72 मरीज हैं जिनमें से आधे से ज्यादा केवल गौतमबुद्ध नगर यानीनोएडा-ग्रेटर नोएडा में ही हैं. यहां अब तक 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 24 तो केवल एक कंपनी सीज फायर से संबंधित हैं. इस लापरवाही के चलते कंपनी को अनिश्चित काल के लिए सील कर दिया गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा देश में कोविड 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप पांच जिलों में शुमार हो गया है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मरीजों की संख्या नोएडा व ग्रेटर नोएडा में साढ़े तीन गुना हो गई. पूरे प्रदेश में यह मरीजों संख्या 72 है, उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मरीज इन्हीं दो शहरों में हैं.