मध्य प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी चुटकी ली. पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए 1 तारीख तय हुआ तो तो मैंने कहा कि जब खबर आएगी कि 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई जाएगी तो कांग्रेस के मित्र कहेंगे कि मोदी अप्रैल फूल बनाएंगे, मगर यह हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है.