Hindi Vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में मराठी भाषा नहीं बोलने पर एक विवाद सामने सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शौचालय चालक ने मराठी में बात करने से इनकार कर दिया, जिस पर एमएनएस (MNS) कार्यकर्ता ने उसे थप्पड़ जड़ दिए. जानकारी के मुताबिक शौच के लिए 5 रुपये लेने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी और इसके बाद हिंदी-मराठी विवाद हो गया.