हरियाणा में फिर कम हुई बेटियां, लिंग अनुपात में गिरावट

  • 9:23
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2023
हरियाणा सरकार ने एक कैंपेन चलाया था 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' लेकिन बेटी बचाओ कार्यक्रम को एक बड़ा झटका लगा है. बेटी बचाओ कैंपेन के बावजूद इस साल जनवरी से जून तक का जन्म के समय का जो लिंग अनुपात है वो हरियाणा में गिरा है. हर एक हजार लडके पर 906 लडकियां है. वहीं इसी समय पिछले साल यह संख्या 916 थी. 
 

संबंधित वीडियो