कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकारों की तैयारी को लेकर हम लगातार बातचीत कर रहे हैं. उन तैयारियों की जमीनी हकीकत और इश्तहारी पोस्टर में क्या अंतर है, इसको भी हम आपके सामने लगाता ला रहे हैं. हरियाणा के बहुत चमकदार शहर गुरुग्राम में भी कोरोना के संक्रमण में दवा, ऑक्सीजन और बेड की कमी रही है. रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुग्राम में अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन कर दिया, लेकिन मरीज अब तक यहां भर्ती नहीं हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल शुरू होने में कुछ वक्त और लगेगा. जबकि ट्विटर और अखबारों में किए गए प्रचार में यह अस्पताल शुरू हो गया है.