बिसाहड़ा में दो मुस्लिम लड़कियों का निकाह, हिंदू परिवारों ने किया दावत का इंतजाम

  • 3:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2015
उत्तर प्रदेश के दादरी इलाके के बिसहाड़ा गांव में रविवार को कुछ रौनक लौटी। एक अफवाह के बाद अखलाक नामक शख्स की हत्या के बाद ये गांव तनाव से गुजर रहा था, लेकिन रविवार को गांव में मुस्लिम परिवारों की दो बेटियों की धूमधाम से शादी हुई। गांव में आई बारात की हिंदू समुदाय ने आवभगत की और दावत का भी पूरा इंतजाम किया।

संबंधित वीडियो