दादरी में एक ही पैटर्न पर गोली मारने वाली घटना में तीन गिरफ्तार

  • 6:00
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2018
13 अगस्त के प्राइम टाइम में हमने दादरी से मुकेश सिंह सेंगर की रिपोर्ट दिखाई थी कि कैसे एक महीने के भीतर शाम के एक ही वक्त में बाइक सवार आता है और एक समुदाय के लोगों को गोली मार कर चला जाता है. दादरी पुलिस ने 3 लोगों को गिरप्तार किया है और दावा है कि ये वही तीन लोग हैं जो एक महीने से गोली चला रहे हैं. आरोपी का सरगना दावा कर रहा है कि उसकी उन सभी लोगों से झगड़ा हुआ था, उसे लोगों ने मारा था इसलिए वह गोली मारने लगा. बात यहां झगड़े और पिटाई की नहीं है, उस नफरत की है जो उसके दिमाग में भरी जा चुकी है. जिसके कारण उसे लगता है कि एक समुदाय के लोगों से झगड़ा हुआ है जो उसका हिसाब गोली चलाकर ही होगा. थाने जाकर नहीं. जो भी है उसका बहाना बचकाना लगता है.

संबंधित वीडियो