देश के सभी आईआईटी में संस्कृत पढ़ाने को कहा गया है। लोकसभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी जानकारी दी। स्मृति ईरानी ने कहा, आईआईटी से निवेदन किया गया है कि संस्कृत साहित्य में मौजूद सायंस एंड टेक्नोलॉजी की स्टडी के लिए संस्कृत पढ़ाई जाए। वहीं कांग्रेस का कहना है कि दबाव डालकर संस्कृत पढ़वाना उचित नहीं है।