आखिर कब तक छात्रों की इस हालत पर पर्दा डाला जाएगा. दिल्ली के चैनल और एडिटर भले नौजवानों की इस समस्या पर ध्यान न दें, उन्हें अनदेखा कर दें लेकिन छात्र अब अपने लिए लड़ने लगे हैं. एड हाक शिक्षकों को भी यह बात समझ में आ गई है. एक दिन लड़ना ही होगा. जे एन यू में फीस को लेकर जब आंदोलन हुआ तो कितना कुछ कहा. लेकिन उसी के कैंपस में भारतीय जनसंचार संस्थान है. वहां के छात्र फीस को लेकर प्रदर्शन करने लगे हैं. 3 दिंसबर से पत्रकारिता के छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं. विरोध पर बैठे बच्चे क्लास नहीं जा रहे हैं. पूरी रात प्रशासनिक भवन के बाहर खुले में रात गुज़ारते हुए कर रहे हैं प्रदर्शन.