वेब सीरीज पंचायत 2 में बिनोद की भूमिका के लिए लोकप्रिय अशोक पाठक ने इस साल कान्स में शिरकत की. उनकी फिल्म ' सिस्टर मिडनाइट ' को कान्स में इस साल जगह मिली है. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी मौजूद है. हमारी रिपोर्टर अबिरा धार ने अशोक पाठक से बातचीत की, देखिए ये Exclusive Interview.