Cannes Film Festival 2024: भारतीय फिल्म 'All the Way Imagine as Light' की 30 साल बाद हुई एंट्री

14 मई से शुरू हो गया कान फ़िल्म फेस्टिवल और क़रीब 30 साल बाद भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फ़िल्म ‘ऑल वे इमेजिन ऐज़ लाइट ‘ कम्पटीशन श्रेणी में पहुँची है , इससे पहले शा जी एन करुण की फ़िल्म ‘ स्वाहम ‘ 1994 में इस श्रेणी में पहुँची थी, आख़िर क्यों लगे 30 साल किसी भारतीय फ़िल्म को इस श्रेणी में दाखिल होने के लिए ? कान पर इस ख़ास बातचीत में जानिए हम कहाँ पीछे रहा गए.