सोनू सूद से यह पूछने पर कि क्या उनकी राजनीति में आने की अभिलाषा है? उन्होंने कहा कि राजनीति कमाल की चीज है, कमाल के राजनेता होंगे तो देश कमाल का होगा, जनता सुखी होगी. जब मैं मानसिक रूप से तैयार होऊंगा तो छत पर खड़े होकर कहूंगा कि हां, मैं तैयार हूं. मुझे दो बार राज्यसभा सीट ऑफर हुई है.