देश की राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले और प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की कमी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की. सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया कि हमने पिछले 1 सप्ताह में 500 आईसीयू बेड्स बढ़ाए हैं. उन्होंने बताया, '1264 वेंटिलेटर बेड्स में से 488 बेड अभी खाली हैं. 1650 आईसीयी बेड में से 455 अभी खाली है. दिल्ली में अभी 40 प्रतिशत बेड खाली है. हम ये संख्या बढ़ा रहे हैं.'