Ian Bremmer Exclusive | Narendra Modi एक बार फिर PM बनने जा रहे हैं: NDTV Profit से बोले इयान ब्रेमर

अमेरिका के मशहूर राजनीतिक विज्ञानी इयान ब्रेमर ने NDTV Profit को दिए Exclusive इंटरव्यू में कहा कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 305 सीटें जीत सकती है. ब्रेमर ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. आज की तारीख में राजनीतिक तौर पर भारत सबसे ज्यादा स्थिर देश है.

 

संबंधित वीडियो