आज दो बड़ी बातें हुई हैं. पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदर को वापस भेजने का एलान किया तो शाम को भारत में तीनों सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने एफ-16 मार गिराए जाने के सबूत मीडिया के सामने रखे. दोनों से जुड़ी सूचनाएं और महत्व अलग ट्रीटमेंट की मांग करती हैं. हम पहले पायलट की बात करेंगे. अगले सेगमेंट में भारत के दिखाए सबूत की. सोशल मीडिया और चैनलों पर बनाए माहौल के बीच क्या आप में शुक्रिया कहने का साहस बचा है कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजने का एलान किया है. क्या आपमें भारत की तरफ से किए गए उन कूटनीतिक प्रयासों के लिए शुक्रिया कहने का साहस बचा है, जिनके कारण विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी हो रही है.