बिहार (Bihar) की राजनीति में चाचा और भतीजे की लड़ाई एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर भाजपा ने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की बजाय भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर भरोसा जताया है. पार्टी ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान की पांच सीटों की मांग मान ली है. साथ ही पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है. भाजपा के इस फैसले पर 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के पशुपति कुमार पारस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निराशा जताई और कहा कि हमारा दरवाजा खुला है. हालांकि उन्होंने बीजेपी से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया है.