I.N.D.I.A. की मुंबई बैठक में होंगे कई अहम फैसले, जानिए क्‍या-क्‍या होने जा रही हैं घोषणाएं 

  • 5:16
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2023
मुंबई में 31 अगस्त औऱ 1 सितंबर को I.N.D.I.A. की बैठक होगी. इस बैठक का मसौदा तैयार हो गया है. पूर्व में पटना औऱ दक्षिण में बेंगलुरु में दो बैठकें करके 26 दलों का कारवां अब पश्चिम भारत में मुंबई पहुंच गया है. बीजेपी को हराने के मकसद से बने इस चुनावी गठबंधन का ये सबसे अहम जुटान है. इस बैठक में कई बड़ी घोषणायें होने जा रही हैं. NDTV की एक्‍सक्‍लूसिव खबर देखिये और समझिये विपक्ष की रणनीति के बारे में. 
 

संबंधित वीडियो