Bareilly Violence Row: बिहार के गोपालगंज में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बाद 'I Love Muhammad' के विवादित पोस्टर लगाए गए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। मांझा के डोमाहाता, मदरसा सड़क, दरगाह बोर्ड और हथुआ अनुमंडल में पोस्टर दिखे, पुलिस ने इन्हें हटा लिया लेकिन जांच जारी है। संवेदनशील चिकटोली मोहल्ले में दुर्गा पूजा के दौरान लगे पोस्टर से माहौल गरमाया, जहां पिछले साल सांप्रदायिक घटना हुई थी।