'मैं सियासत पढ़ कर सियासत में आया' : इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन

  • 42:32
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2022
राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि, "मैं एक मिशन के तहत सियासत में आया हूं. जब मैं राजनीति में आया, मेरे तीन लक्ष्य थे - न्याय, मानवता और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना. मैं सियासत में इसलिए आया क्‍योंकि मुझे लगा कि जिस पाकिस्‍तान के लिए जिन्‍ना ने लड़ाई की, यह वह पाकिस्‍तान तो है ही नहीं."

संबंधित वीडियो