मुझे उम्मीद है कि हम 2070 के लक्ष्य से पहले नेट जीरो एमिशन हासिल कर लेंगे : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

  • 4:52
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2023
एनडीटीवी के मेगा कॉन्क्लेव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम 2070 के लक्ष्य से पहले नेट जीरो एमिशन हासिल कर लेंगे. अभी हम विकास कर रहे, ऐसे में हमें संसाधनों जरूरत है, जिसके निर्माण में एमिशन होगा ही. आज हमारे देश की आबादी विश्व की पूरी आबादी का 17 प्रतिशत है, जबकि हमारा कार्बन एनिशन विश्व के कंपलीट एमिशन के मुकाबले केवल 4 प्रतिशत है.  

संबंधित वीडियो