भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शानदार रैली के बीच आईपीओ के बाजार में गहमागहमी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाजार में हर सप्ताह कई नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं...इस बीच अब एलआईसी का सबसे बड़े आईपीओ (IPO News) का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है...रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई जल्दी ही अपनी लोकल यूनिट का आईपीओ लेकर आ रही है. हुंडई इंडिया के आईपीओ के प्रस्ताव को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है....हुंडई इंडिया भारतीय वाहन बाजार की टॉप-3 कंपनियों में से एक है. कंपनी ने भारतीय बाजार में आईपीओ लाने के लिए करीब 3 महीने पहले बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया था. प्रस्तावित आईपीओ के लिए हुंडई इंडिया ने जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप, एचएसबीसी जैसे कई बड़े बैंकरों को मैनेजर बनाया है...माना जा रहा है कि हुंडई इंडिया के प्रस्तावित आईपीओ का साइज 3 बिलियन डॉलर हो सकता है.